कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है लेकिन उसके बावजूद केन्द्र की भाजपा सरकार पर्यटकों को भारत बुलाने की तैयारी कर रही है।
कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर ने हिन्दूस्तान के अंदर जमकर तबाही मचाई थी देश में चारों तरफ हाहाकार था लोग अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे थे।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मरने मरने वालों की संख्या इतनी थी कि शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही थी। अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी थी जिसके कारण बहुत सारे लोगों ने इलाज़ न मिलने के कारण भी दम तोड़ा था।
दूसरी लहर के दौरान हिन्दूस्तान की स्वास्थय वयवस्था जगजाहिर हो चुकी है उसके बावजूद केन्द्र सरकार तीसरी लहर से निपटने की तैयारी करने जगह देश को संकट की तरफ धकेल रही है।
पत्रकार आदेश रावल ने ट्विट करते हुए कहा है कि “कोरोना की तीसरी लहर ख़तरनाक है और 6 से 8 हफ़्ते में आने वाली है फिर भी भारत सरकार 5 लाख पर्यटकों को मुफ़्त टूरिस्ट वीज़ा दे रही है और यह योजना 31 मार्च 2022 है जिस पर 100 करोड़ रु खर्च आएगा”
कोरोना की तीसरी लहर ख़तरनाक है और 6 से 8 हफ़्ते में आने वाली है फिर भी भारत सरकार 5 लाख पर्यटकों को मुफ़्त टूरिस्ट वीज़ा दे रही है और यह योजना 31 मार्च 2022 है जिस पर 100 करोड़ रु खर्च आएगा !!
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) June 28, 2021
आदेश रावल के ट्विट के अनुसार केन्द्र सरकार पर्यटकों को रोकने की जगह उनको भारत बुला रही है जो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।