उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हिजाब के मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, ताजा मामला कानपुर के बिल्हौर इंटर कॉलेज का है।
बीते 3 अगस्त को 12वीं कक्षा की तीन छात्राएं जब कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची तो क्लास टीचर ने हिजाब उतारने को कहा. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक हिजाब पहनना ड्रेस कोड का उल्लंघन है।
प्रिंसिपल ने इस मामले पर कहा कि छात्र कॉलेज के बाहर हिजाब पहन सकते हैं, लेकिन कॉलेज कैंपस के अंदर नहीं।
हालांकि छात्राओं ने अपने शिक्षक की उस टिप्पणी का विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वे कॉलेज में हिजाब पहनना चाहती हैं तो उन्हें मदरसे में दाखिला लेना चाहिए। जिसके बाद छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया।
द आब्जर्वर पोस्ट की रिर्पोट के मुताबिक़, कॉलेज प्रबंधन के अनुसार छात्राओं पर टिप्पणी करने वाली शिक्षिका ज्योति ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है
आपको बता दें कि, विवाद बढ़ता देख तीनों छात्राओं के परिजनों ने गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्हें निर्धारित ड्रेस में ही स्कूल भेजा जाएगा.