कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन लगने से बेरोज़गारी एवं भूखमरी लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण मेहनतकश मजदूर एवं गरीब वर्ग लगातार भूखमरी का शिकार हो रहा है।
राजस्थान के शाहपुरा विधानसभा में लोगों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस नेता मनीष यादव ने घर-घर राशन योजना शुरू की है।
घर-घर राशन योजना के तहत मनीष यादव की टीम ज़रूरतमंदो को मुफ्त में राशन की किट बाँट रही है। जिसके तहत अब तक 2 हज़ार लोगों को राशन की किट उपलब्ध करवा दी गई है।
मनीष यादव का कहना है कि “मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में मेरी समर्पित टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र में हर एक जरुरतमंदो हेतु अब तीसरे चरण में ₹ 8 लाख की लागत से 2000 राशन किट उपलब्ध करवाकर उनके घर घर तक पहुंचा रही है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में मेरी समर्पित टीम मनीष यादव शाहपुरा द्वारा विधानसभा क्षेत्र में हर एक जरुरतमंदो हेतु अब तीसरे चरण में ₹ 8 लाख की लागत से 2000 राशन किट उपलब्ध करवाकर उनके घर घर तक पहुंचा रही है।
धन्यवाद टीम 🙏@ajaymaken @ashokgehlot51 @SachinPilot @pantlp pic.twitter.com/7LO4cScMCg— 𝗠𝗮𝗻𝗶𝘀𝗵 𝗬𝗮𝗱𝗮𝘃 (@ManishYadavIn) June 4, 2021
मनीष यादव द्वारा यह काम लाॅकडाउन की शुरूआत से ही किया जा रहा है। वह अब तक तीन चरणों में जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुके है।
मनीष यादव द्वारा पहले चरण में 12 लाख रूपये की लागत से 3 हज़ार राशन किट बांटी गई। दूसरे चरण में 4.50 लाख की लागत से 1200 राशन किट बांटी गई तथा अब तीसरे चरण में 8 लाख की लागत से 2 हज़ार राशन किट बांटी गई है।