Journo Mirror
India

झारखंड: हजारीबाग में गुस्ताख ए नबी के खिलाफ हुआ विशाल प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे हजारों लोग

झारखंड के हजारीबाग में 15 अक्टूबर 2024 को पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लाहु अलैही वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक विशाल शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया।

इस जुलूस में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए. जुलूस के बाद हजारीबाग के एसडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी सह राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव महमूद आलम भी मौजूद थे।

प्रेस वार्ता में महमूद आलम ने राज्य सरकार से गुस्ताखे नबी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने कहा, “धर्म की राजनीति करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी धर्म के साथ खिलवाड़ न कर सके. हमें भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को बचाना है।

Related posts

Leave a Comment