यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में तमाम राजनीतिक दल एकजुट होते हुए नज़र आ रहें हैं, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, एम के स्टालिन, केसीआर के बाद अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भी इसका विरोध किया हैं।
यूसीसी के विरोध में कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने कोझिकोड में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने यूसीसी को सांप्रदायिक हथियार बताया।
इस सेमिनार का आयोजन पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी ने बीते शनिवार को किया था जिसमें बड़ी संख्या लोग मौजूद रहें।
सीताराम येचुरी का कहना हैं कि, यूसीसी एक नारा है जो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
इन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का भी आह्वान किया हैं तथा केंद्र सरकार पर देश की विविधता को नष्ट करने और अल्पसंख्यकों पर हिंदुत्व की विचारधारा को थोपने का आरोप लगाया हैं।