Journo Mirror
भारत

मल्टीपल एक्शन रिसर्च ग्रुप ने महिलाओं के लिए एकदिवसीय ज़िला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

मल्टीपल एक्शन रिसर्च ग्रुप {मार्ग} द्वारा फ्लोरिंग ट्री के सहयोग से गोरखपुर के रेडिसन ब्लू होटल में गोरखपुर जनपद की चुनी हुई पंचायत की महिला जनप्रतिनिधियों, आशा, आंगनवाड़ी के साथ जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य तक पहुंच का अधिकार विषय पर जिला स्तरीय एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारम्भ परियोजना की कोऑर्डिनेटर पूजा टम्टा द्वारा किया गया. उन्होंने मार्ग संस्था के बारे में बताते हुए कार्यक्रम का विवरण दिया, उसके बाद मार्ग संस्था के निदेशक मोहम्मद नूर आलम ने प्रतिभागिओ को वाश अधिकारों पर प्रकाश डाला एवं कार्यशाला के मुखय उदेश्यो को विस्तारपूर्वक समझाते हुए पारिजात जन स्वस्थ्य प्रहरियों को सम्बोधित किया।

मोहम्मद नूर आलम ने जन स्वास्थ्य प्रहरियों को संबोधित करते हुए उन्हें यह मार्गदर्शन किया कि साफ पानी स्वास्थ्य और स्वच्छता किस तरह से हमारे जीवन को प्रभावित करता है और यह हमारा मौलिक अधिकार है कि वह हमें प्राप्त हो इसे विस्तारपूर्वक समझाया।

कार्यशाला में पानी तक पहुंच और नागरिकों के अधिकार पर उन्होंने बताया कि स्वच्छ पानी के अधिकार को पाने की चुनौतियों को कैसे सामना किया जाए , कार्यक्रम में श्री संजय पांडेय, एडिशनल डेवलपमेंट अफसर (पंचायती राज) कौड़ीराम, गोरखपुर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उनहोने स्वछता, जल और स्वस्थ्य के अधिकार पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने प्रसन्ता जाहिर क करी कि ऐसा बहुत कामकाम होता है कि एक चाट के निचे सभी स्टेकहोल्डर जमा होकर वाश के मुद्दे पर परामर्श कर रहे है. इन्होने भविष्य में ऐसे कारिक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायती राज विभाग से हर संभव मदद प्रदान करने का वादा किया है।

कार्यकर्म मे मानव सेवा संस्थान के निदेशक श्री राजेश मणि त्रिपाठी जी ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कार्यक्रम में आये आशा बहने, आंगनवाड़ी डीडी, प्रधान, बिडिसी सभी का मनोबल ऊँचा किया. सभी ग्राम पंचायतों में मार्ग संस्था के द्वारा गोरखपुर जनपद के 140 ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, स्वच्छता एवं एवं दूषित पानी के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम को चलाया जा रहा है।

इस परियोजना को और गति देने की योजना पर विचार किया गया|
यह सर्वे सम्मति से रखी गई की पारिजात परियोजना के लक्ष्यों को गोरखपुर के प्रत्येक पंचायत में पहुंचाया जाये।

कार्यशाला में आई महिलाएं जो पारिजात जन स्वास्थ्य प्रहरी के रूप में काम कर रही हैं उन्होंने अपने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यशाला में महिलाओं से जुडी स्वस्थ्य सुविधाओं की पहुँच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक कैसे सुगम हो सके इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई, कार्यशाला में परिजात परियोजना की परियोजना समन्वयक पूजा टम्टा जी ने स्वच्छता के ऊपर विस्तार से मार्गदर्शन किया, महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान किस तरह से अपने स्वस्थ्य के ध्यान रखना है इस पर उन्होंने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

मार्ग संस्था के मनोज कुमार ठाकुर परियोजना सहायक वीरेंदर कुमार एवं अविनाश कुमार मिश्रा ने कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related posts

Leave a Comment