जर्नो मिरर (Journo Mirror) को बदनाम करने के लिए दक्षिणपंथी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्टर वायरल किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का झूठा बयान लिखा है।
वायरल पोस्टर हूबहू जर्नो मिरर जैसा है, लेकिन उसमे लिखे गए टैक्स्ट का फ़ॉन्ट जर्नो मिरर कभी इस्तेमाल नहीं करता है, जिसको देखकर कोई भी पता लगा सकता है कि यह पोस्टर फर्जी है।
इस पोस्टर में स्वरा भास्कर का एक ऐसा बयान लिखा है जो उन्होंने कभी नहीं दिया, यानी कि इस पोस्टर के ज़रिए स्वरा भास्कर और जर्नो मिरर दोनों को बदनाम किया जा रहा है।
वायरल पोस्टर में स्वरा भास्कर के नाम से लिखा है कि “गर्मी के मौसम में लगातार बुर्का पहनने से शरीर में बदबू आने लगती है और आर्मपिट व गुप्तांगों में खुजली हो जाती है, इससे कई बार इंफेक्शन भी बन जाता है, इसी वजह से अस्पतालों में बुर्के वाली महिलाएं ज्यादा दिखती है, बुर्का मत पहने मुस्लिम महिलाएं।”
इस पोस्टर को दक्षिणपंथी समर्थक और भाजपा से जुड़े लोग काफ़ी शेयर कर रहें है. ठर की कां ग्रेसी जोकर नाम के एक एक्स यूज़र ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, दाद खाज खुजली या एलर्जी से परेशान हे तो मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनना छोड़ दे..
अपने अनुभव के अनुसार स्वरा भास्कर स्वयं इस बात की जानकारी दे रही है…
बीजेपी कार्यकर्ता प्रमोद तिवारी ने लिखा है कि, ये है स्वरा भास्कर जो खुद मुस्लिम से शादी कर के मुस्लिम बन चुकी हैं, और इनके पति कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जमानत जब्त करा चुके हैं, अब ये एक समाज की महिलाओं के गुप्तांग तक पहुँच चुकी है तो क्या कांग्रेस अमर्यादित टिप्पणी के लिए इसके उपर कार्यवाही करेगी।
सर्कास्टिक रोहन ने लिखा है कि, स्वरा भास्कर मक़सद से भटक रहीं है।
आपको बता दें कि, इस पोस्टर को लेकर जर्नो मिरर की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर क्लैरिफिकेशन भी ज़ारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि, #FakeNewsAlert हमारे लोगो का उपयोग करके एक फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. आपसे अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें और तथ्यात्मक खबरों के लिए केवल हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें।