विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत में चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से अकीदत का नज़राना चादर पेश की गई। यह चादर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की तरफ से भेजी गई थी।
चादर को लेकर दरगाह पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया इंचार्ज अदनान अशरफ, राष्ट्रीय महासचिव शमीम अल्वी, उत्तर प्रदेश सह प्रभारी महमूद खान, हरियाणा प्रभारी सरदार इन्द्रजीत सिंह बांगा, उत्तराखंड प्रभारी कप्तान नसीब सिंह सिंधु सहित प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के कई नेता मौजूद रहे। बरेली पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया।
चादरपोशी से पहले दरगाह परिसर में इमरान प्रतापगढ़ी का संदेश पढ़ा गया। उन्होंने लिखा कि “आला हज़रत का जीवन इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे की मिसाल है। उनका पैग़ाम सभी धर्मों को आपस में जोड़ने और देश की तरक्की में योगदान देने की प्रेरणा देता है।”
इसके बाद सभी नेता आस्थाने पर पहुंचे और चादरपोशी की। दुआओं में मुल्क में अमन-चैन, तरक्की, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द की दुआ मांगी गई।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव चौधरी असलम मियां, प्रदेश कंट्रोल रूम इंचार्ज अनवर अनीस, बदायूं कोऑर्डिनेटर कुलभूषण त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, प्रदेश महामंत्री हसनैन अंसारी, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष शहजाद अली, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. मेहंदी हसन और महानगर अध्यक्ष आफताब आलम सहित कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।