Journo Mirror
India

हापुड़: धार्मिक पहचान देखकर कट्टरपंथियों ने किया तीन मुस्लिम युवकों पर हमला, परिवारों ने की न्याय की मांग

बीते मंगलवार को हापुड़ ज़िले में तीन मुस्लिम युवकों पर बेरहमी से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने युवकों को रास्ते में रोका, उनके नाम पूछे और फिर लोहे की रॉड व डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

पीड़ितों की पहचान वसीम, रिज़वान और आमिर के रूप में हुई है। ये तीनों पिलखुआ से अपना निजी काम निपटाकर लौट रहे थे, तभी परतापुर के पास उन पर हमला किया गया।

वसीम, जो ग़ाज़ियाबाद के कलछीना गाँव का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे पिलखुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। वहीं रिज़वान और आमिर को भी चोटें आई हैं, लेकिन वे स्थिर हैं।

पीड़ित परिवार ने पिलखुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपियों के नाम दीपक, निखिल, जे.जे. कांत और पंकज बताए गए हैं।

वसीम के भाई ने आरोप लगाया, “हमलावरों ने मेरे भाई और उसके दोस्तों को रोका, उनके नाम पूछे और फिर मारने की नीयत से हमला कर दिया। हम चाहते हैं कि पुलिस तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करे और सख़्त कार्रवाई करे।”

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है और लोगों में गुस्सा है। एक ग्रामीण ने कहा, “दिनदहाड़े ऐसी घटना ने पूरे इलाके में डर फैला दिया है। अगर हमलावरों को तुरंत सज़ा नहीं मिली तो इस तरह की वारदातें और बढ़ेंगी।”

हापुड़ एसपी कुँवर ग्यानंजय सिंह ने बताया कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। “आरोपियों को बख़्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं। पीड़ित परिवार को पूरी सहायता दी जाएगी,” उन्होंने कहा।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में तनाव बना हुआ है।

Related posts

Leave a Comment