Journo Mirror
भारत

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने फैसल के परिवार को 1 लाख रुपये की मदद दी,इंसाफ की लड़ाई लड़ने का वादा भी किया

उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में मारे गए मुस्लिम नौजवान फैसल के परिवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) ने 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है।

मरहूम फैसल लाॅकडाउन में सब्जी बेंच रहा था जिसके कारण पुलिस वाले उसको उठाकर थाने ले गए जहाँ पर उसकी बेहरमी से पीटा गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

फैसल का परिवार कोरोना काल के कारण पहले से ही तंगी से जूझ रहा था लेकिन पुलिस हिरासत में फैसल के मौत के बाद अब परिवार की आर्थिक स्थिति ओर ज्यादा खराब हो चुकी है।

फैसल के परिवार की खराब स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश एआईएमआईएम के अध्यक्ष शौकत अली ने पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये का चैक दिया है।

शौकत अली के अनुसार “आज बांगरमऊ उन्नाव पहुंच कर मरहूम फ़ैसल के परिवार वालो से मुलाक़ात कर एक लाख की मदद की और यक़ीन दिलाया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन हर तरह से फ़ैसल के इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी।”

एआईएमआईएम ने भी ट्वीटर के जरिए जानकारी साझा करते हुए कहाँ है कि “AIMIM उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने आज बांगरमऊ उन्नाव पहुँच कर मरहूम फ़ैसल के परिवार वालों से मुलाक़ात कर एक लाख रुपए की मदद की और यक़ीन दिलाया कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हर तरह से फ़ैसल के इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी।

मज़लिस का साफ कहना है कि वह फैसल के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए अंत तक उनके साथ खड़ी है।

Related posts

Leave a Comment