उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में मारे गए मुस्लिम नौजवान फैसल के परिवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन (एआईएमआईएम) ने 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है।
मरहूम फैसल लाॅकडाउन में सब्जी बेंच रहा था जिसके कारण पुलिस वाले उसको उठाकर थाने ले गए जहाँ पर उसकी बेहरमी से पीटा गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
फैसल का परिवार कोरोना काल के कारण पहले से ही तंगी से जूझ रहा था लेकिन पुलिस हिरासत में फैसल के मौत के बाद अब परिवार की आर्थिक स्थिति ओर ज्यादा खराब हो चुकी है।
फैसल के परिवार की खराब स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश एआईएमआईएम के अध्यक्ष शौकत अली ने पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये का चैक दिया है।
शौकत अली के अनुसार “आज बांगरमऊ उन्नाव पहुंच कर मरहूम फ़ैसल के परिवार वालो से मुलाक़ात कर एक लाख की मदद की और यक़ीन दिलाया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन हर तरह से फ़ैसल के इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी।”
आज बांगरमऊ उन्नाव पहोच कर मरहूम फ़ैसल के परिवार वालो से मुलाक़ात कर एक लाख की मदद की और यक़ीन दिलाया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन हर तरह से फ़ैसल के इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी।#फैसल_को_इंसाफ_दो@asadowaisi @aimim_national pic.twitter.com/tfnX7AVHtO
— Shaukat Ali (@imshaukatali) May 24, 2021
एआईएमआईएम ने भी ट्वीटर के जरिए जानकारी साझा करते हुए कहाँ है कि “AIMIM उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने आज बांगरमऊ उन्नाव पहुँच कर मरहूम फ़ैसल के परिवार वालों से मुलाक़ात कर एक लाख रुपए की मदद की और यक़ीन दिलाया कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हर तरह से फ़ैसल के इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी।
AIMIM उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, @imshaukatali ने आज बांगरमऊ उन्नाव पहुँच कर मरहूम फ़ैसल के परिवार वालों से मुलाक़ात कर एक लाख रुपए की मदद की और यक़ीन दिलाया कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन हर तरह से फ़ैसल के इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी। pic.twitter.com/jtApNh5Spz
— AIMIM (@aimim_national) May 24, 2021
मज़लिस का साफ कहना है कि वह फैसल के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए अंत तक उनके साथ खड़ी है।