महाराष्ट्र धीरे धीरे मुस्लिम विरोधी बयानबाजी का गढ़ बनता जा रहा हैं, पिछले 6 महीनों में लगभग 50 मुस्लिम विरोधी सभाओं का आयोजन हुआ हैं जहां पर खुलेआम नफरती भाषण दिए जाते हैं।
औरंगाबाद, नासिक, पुणे और अहमदनगर के बाद अब मुंब्रा में आयोजित हिंदुत्ववादियों की रैली में खुलेआम हिंदू राष्ट्र की मांग की गई तथा हिंदू समुदाय के लोगों से हथियार रखने का आह्वान किया गया।
इस रैली का आयोजन सकल हिंदू समाज के बैनर तले किया गया, जिसमें तमाम हिंदुत्ववादी नेताओं ने जमकर नफरती भाषण देकर लोगों को भड़काने का काम किया।
साध्वी सरस्वती ने अपने भाषण में मुसलमानों पर निशाना साधते हुए कहा कि, अपने घरों तलवारें रखो ताकि कोई विधम्री आपकी तरफ़ आंख उठाकर नहीं देख सकें तथा धर्म के नाम पर हिंसा करने की भी वकालत की।
भरतानंद सरस्वती महाराज ने भी मुसलमानों पर निशाना साधा और उन पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने हिंदुओं से हथियार रखने का आग्रह किया, मुंब्रा में एक कब्रिस्तान के खिलाफ कार सेवा करने की धमकी दी और भारत को एक हिंदू राष्ट्र घोषित करने की वकालत की।
आपको बता दें कि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को हेट स्पीच के खिलाफ बिना शिकायत के एफआईआर दर्ज़ करने का आदेश दिया था, लेकिन इस कार्यक्रम को दो दिन बीत चुके हैं और अभी तक हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं।