“I Love Mohammad ﷺ” प्रकरण में दर्ज मुक़दमों और की गई गिरफ़्तारियों के खिलाफ रज़ा अकैडमी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।
अकैडमी के चेयरमैन अलहाज सईद नूरी साहब के निर्देश पर मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (MSO) के चेयरमैन डॉ. शुजाअत अली क़ादरी ने एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की है।
इस याचिका में एफआईआर को निरस्त करने और गिरफ्तार युवाओं की रिहाई की मांग की गई है। वहीं, अलहाज सईद नूरी साहब ने अवाम से अमन और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आगे की लड़ाई कानूनी तरीके से लड़ी जाएगी।
MSO के चेयरमैन डॉ. शुजाअत अली क़ादरी ने भी युवाओं से अपील की है कि वे अपनी मांगों को शांतिपूर्ण और अहिंसक तरीक़ों से ही रखें।