ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के जनरल सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद फज़ल रहीम मुजद्ददी ने देशभर के मुस्लिम समुदाय से वक्फ संपत्तियों को “उम्मीद पोर्टल” पर रजिस्टर कराने के लिए एक द्रढ़ और गंभीर अपील की है।
उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को पोर्टल पर अपलोड करने की समय सीमा अब समाप्त होने के करीब है, और यदि इसे बढ़ाया नहीं गया तो केवल एक सप्ताह का समय बचा है।
मौलाना फज़ल रहीम ने बताया कि बोर्ड हर स्तर से 5 दिसंबर 2025 तक समय सीमा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद अभी तक बहुत कम संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
उन्होंने मुस्लिमों से आग्रह किया कि वे इस कार्य में पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ भाग लें और किसी भी अन्य काम को प्राथमिकता न दें।
जनरल सेक्रेटरी ने जोर देकर कहा कि वक्फ संपत्तियों का सही ढंग से रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है ताकि हमारे पूर्वजों द्वारा बनाई गई वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य की अहमियत को महसूस नहीं किया गया तो इसका बड़ा नुकसान हो सकता है।
बोर्ड ने यह भी अपील की कि स्थानीय स्तर पर, जैसे जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर भी इस काम को सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने मुस्लिम समुदाय से दुआ करने और इस नेक काम में सहयोग देने की भी अपील की। उनका कहना था कि इस तरह हम वक्फ संपत्तियों पर नजर रखने वालों को असफल कर सकते हैं और हमारी विरासत की रक्षा कर सकते हैं।
अल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी मुस्लिमों से आग्रह किया है कि वे समय रहते वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन कराकर इस महत्वपूर्ण सामाजिक और धार्मिक कार्य में हिस्सा लें।

