Journo Mirror
भारत

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में गौरक्षकों ने किया बड़ा खुलासा, बोले- जब पुलिस इज़ाजत देती हैं तभी हम गोली चलाते हैं

राजस्थान के घाटमिका गांव के दो मुस्लिम युवकों को गाड़ी समेत ज़िंदा जलाने की घटना के बाद आजतक ने गौरक्षकों को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया हैं।

आजतक के अंडरकवर रिपोर्टर ने गौरक्षकों से खुफिया कैमरे के सामने ऐसी ऐसी बाते कबूल करवाई हैं जिनको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

स्टिंग ऑपरेशन में गौरक्षक दल के मुखिया रमेश कुमार ने कहा कि, हम गो तस्करों को पकड़कर पुलिस को दे देते हैं, पुलिस पैसे लेकर छोड़ देती हैं, हम पुलिस के एटीएम हैं, पुलिस द्वारा ही हमें इनफॉर्मेशन दी जाती हैं, जिसके बाद हम जाकर रेड मारते हैं तथा बाद में पुलिस को बुलाते हैं।

जब पुलिस प्रशासन की तरफ से इशारा मिलता हैं तब हम गो तस्करों पर गोली चलाते हैं, पुलिस के सामने ही सबकुछ होता हैं, हम छुपकर कुछ काम नहीं करते।

अगर ये लोग गाय को काटेंगे तो हम लोगों को काटेंगे, मेरे अंडर में 850 लोगों की टीम काम करती हैं, हम गो तस्करों को पकड़ने के लिए एक बार में 300 गोलियां चला देते हैं और पुलिस भी हमारे साथ रहती हैं, हमारे संगठन के पास 23-24 हथियार हैं जिनसे हम हमला करते हैं

इसके अलावा एक अन्य गौरक्षक रवि पुजारी ने भी कबूल किया हैं कि, उसके पास अवैध हथियारों की बहुत बड़ी खेप मौजूद हैं, हम अवैध हथियारों से ही उनका सामना करते हैं।

इस खुलासे से एक बात साफ़ हैं कि पुलिस और कथित गौरक्षकों की टीम मिलजुल कर काम करती हैं तथा बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारती हैं।

Related posts

Leave a Comment