मुसलमानों के साथ हो रही मॉब लीनचिंग की घटनाओं ने उत्तर प्रदेश होते हुए अब बिहार का रुख कर लिया है। बिहार में पिछले 7 दिनों में ये दूसरी घटना है जहां किसी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शख्स को उग्र भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला हो।
ताज़ा मामला बिहार के अररिया ज़िले का है। अररिया ज़िले के जोकीहाट के चकई स्थित यादव टोला में उग्र भीड़ ने चोरी के इल्जाम में 27 साल के इस्माईल को पीट पीटकर मार डाला। मृतक इस्माईल पास के ही गांव बलुआ टपरा टोला का निवासी था।
इस्माइल की पत्नी मुसर्रत का कहना है कि वह यादव टोला दूध लेने गया था। उन लोगों नेे उसपर चोरीे का झूठा आरोप लगाकर मार डाला। मुसर्रत का कहना है कि इस्माईल यादव टोला रोज़ दूध लेने जाता था। शनिवार को वो रात में चला गया और इन लोगों ने उसको मार डाला।
पुलिस ने एक आदमी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। अब तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
वहीं यादव टोला के ग्रामीणों का कहना है कि इस्माइल चोरी करने के लिए आया था। तभी घर के मालिक ने देख लिया और ग्रामीणों ने उसको बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। लाठी और डंडे से इतना मारा की वह बेसुध होकर गिर पड़ा। कुछ ग्रामीणों ने इस्माइल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस घटना के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर लोग इस्माइल के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #justiceforismael हैशटैग के साथ लोग इस्माईल की फ़ोटो के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
A 27-year-old muslim man named Ismail was lynched by a mob in Araria, Bihar on Suspicious of theft
How Many Muslims Will be k!lled in Suspicious of theft & Many More Fake Allegation#JusticeForIsmail pic.twitter.com/rNDUwIYI3M
— faizan (@faizan0008) June 27, 2021
सोशल एक्टिविस्ट ‘शाहनवाज़ अंसारी’ ने लिखा है “बिहार के अररिया में आतंकी भीड़ ने एक नौजवान मुस्लिम युवक इस्माइल पर चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हर दूसरे दिन मुसलमान कहीं ना कहीं आतंकी भीड़ का शिकार हो रहा है। लेकिन मुसलमानों का झोली भर-भरकर वोट लेने वाले सेक्युलरों की ज़बान तक नहीं खुलती है।
#JusticeForIsmail”
बिहार के अररिया में आतंकी भीड़ ने एक नौजवान मुस्लिम युवक इस्माइल पर चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हर दूसरे दिन मुसलमान कहीं ना कहीं आतंकी भीड़ का शिकार हो रहा है। लेकिन मुसलमानों का झोली भर-भरकर वोट लेने वाले सेक्युलरों की ज़बान तक नहीं खुलती है।#JusticeForIsmail— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) June 27, 2021