कानपुर में तथाकथित कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने मुस्लिम शख्स की माब लिंचिंग की तथा जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 45 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति के ऊपर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने उसके मारपीट की तथा जबरदस्ती “जय श्री राम” के नारे लगवाएं।
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिम व्यक्ति की छोटी बेटी हमलावरों से जान की भीख मांगते हुआ दिखाई दे रही है।
हमलावरों पर उसकी छोटी बेटी की चीखों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा था तथा वो लगातार मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करते रहे।
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि तथाकथित हिंदुत्ववादी संगठन के लोग पुलिस की मौजूदगी में भी खुलेआम मुस्लिम वयक्ति के साथ मार-पीट कर रहे है। तथा पुलिस कुछ नही कर रही है।
पत्रकार जाकिर अली त्यागी के अनुसार “कानपुर में धर्म परिवर्तन का आरोप लगा धर्म के ठेकेदारों ने मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा,युवक का बच्चा अपने पिता के साथ हो रही दरिंदगी की तमाम हदों को पार होते हुए देख लिपट कर रोता रहा लेकिन कानपुर पुलिस ने इस मामले में सिर्फ़ बाइट दी,सिर्फ़ बाइट?
कानपुर में धर्म परिवर्तन का आरोप लगा धर्म के ठेकेदारों ने मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा,युवक का बच्चा अपने पिता के साथ हो रही दरिंदगी की तमाम हदों को पार होते हुए देख लिपट कर रोता रहा लेकिन @kanpurnagarpol ने इसलिए मामले में सिर्फ़ बाइट थी,सिर्फ़ बाइट?https://t.co/pSczkIkYMJ
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) August 12, 2021
सोशल एक्टीविस्ट शाहनवाज अंसारी का कहना है कि “कानपुर की वायरल वीडियो में उस बिलखती मासूम को देखकर खून खौल रहा है। हैरत की बात ये है कि बजरंग दल के आतंकवादियों का उस मुस्लिम व्यक्ति के साथ तशद्दुद के बाद भी बेशर्म पुलिस वाले खामोशी से तमाशा देख रहे हैं। शासन- प्रशासन सबका संरक्ष्ण हासिल है इन हिंदूवादी संगठनों को।
कानपुर की वायरल वीडियो में उस बिलखती मासूम को देखकर खून खौल रहा है। हैरत की बात ये है कि बजरंग दल के आतं'कवादियों का उस मुस्लिम व्यक्ति के साथ तशद्दुद के बाद भी बेशर्म पुलिस वाले खामोशी से तमाशा देख रहे हैं।
शासन- प्रशासन सबका संरक्ष्ण हासिल है इन हिंदूवादी संगठनों को।#Shame— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) August 12, 2021
समाचार रिपोर्टों को माने तो वीडियो में मारपीट कर रहे लोग बजरंग दल से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।