उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी हैं। योगी सरकार ने कुछ और उर्दू नाम वाली जगहों के नाम बदलने की तैयारी शुरू कर ली हैं।
हाल ही में अलीगढ़ जिला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पास किया था जिसके बाद इसको राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया हैं।
अलीगढ़ के बाद अब भाजपा सरकार ने जल्द ही मिर्जापुर और फीरोजाबाद का नाम भी बदलने का मन बना लिया हैं।
मिर्जापुर का नाम बदलकर विंध्यधाम तथा फीरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखा जाएगा। इसके साथ ही योगी सरकार उन्नाव के मियागंज ब्लॉक का भी नाम बदलकर मायागंज रखेंगी।
इन प्रस्तावों को फिलहाल ज़िला पंचायत से परमिशन मिल चुकी हैं जिला पंचायत में ज्यादातर बीजेपी का ही बहुमत हैं। अब योगी सरकार के इशारे का इंतजार हैं योगी सरकार का इशारा मिलते ही नाम बदल दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का अयोध्या तथा मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा जा चुका हैं