हरियाणा में किसानों के ऊपर भाजपा सरकार द्वारा लाठी चार्ज की चारों तरफ निंदा हो रहीं हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा हैं।
हरियाणा में शांतिपूर्ण तरीके से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के ऊपर पुलिस ने लाठी चार्ज करके बेरहमी से किसानों को पीटा था।
पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में दर्जनों किसान घायल हुए थे तथा एक किसान की सर पर गहरी चोट लगने से मौत भी हो गई है।
पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज को लेकर किसान संगठनों ने गहरा विरोधी दर्ज़ कराया हैं। किसान नेताओं ने दिल्ली को चारों तरफ से बंद करने की भी धमकी दी हैं।
किसानों पर लाठी चार्ज को लेकर स्टुडेंट एक्टिविस्ट शैलेंद्र यादव का कहना हैं कि “गोरे अंग्रेज के अफसर ने लालालाजपतराय के सिर पर लाठी चलवाई थी, काले अंग्रेज के अफसर ने किसानों के सिर पर लाठी चलवाई है।”
https://twitter.com/shailendraydv12/status/1432008722058907658?s=19
लाठी चार्ज के बाद से किसानों के आंदोलन में एक बार फ़िर से जान पड़ गई हैं तथा किसान फिर से आंदोलन को तेज़ करने की तैयारी कर रहें हैं।