जम्मू कश्मीर का माहोल पीछले कई दिनों से ख़राब करने की कोशिश की जा रहीं हैं. सरकार समर्थक लोगों को मारने की घटना बढ़ती ही जा रहीं हैं।
अलग-अलग हमलों में इस साल अब तक 7 लोगों की हत्याएं की जा चुकी हैं. जिनमें से ज्यादतर कश्मीरी पंडितों और सिख हैं।
खबरों के मुताबिक़ जिनकी भी हत्याएं हुईं है उनमें सरकार समर्थक भी शामिल हैं।
इन हत्याओं के विरोध में पुलिस ने कश्मीर से लगभग 900 मुस्लिम युवाओं को हिरासत में ले लिया हैं. कश्मीर में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हैं।
पुलिस की इस कार्यवाही पर लगातार सवाल खड़े हो रहें हैं. कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि “कश्मीर में पुलिस ने 7 लोगों की हत्या के विरोध 900 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतने बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी का क्या मतलब है?”
What’s the meaning of mass arrests in Kashmir? 900 detained over 7 killings. Clearly everyone is not a militant. Such acts will further alienate the youth. This is nothing but failure of the BJP government!
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) October 14, 2021
सलमान निजामी के अनुसार “स्पष्ट रूप से हर कोई आतंकवादी नहीं है. इस तरह की हरकतें युवाओं को और दूर कर देंगी. यह कुछ और नहीं बल्कि भाजपा सरकार की नाकामी है।”