Journo Mirror
भारत

कश्मीर: सिलसिलेवार हत्याओं के बाद पुलिस ने 900 मुसलमानों को हिरासत में लिया, सलमान निज़ामी ने गिरफ्तारियों के विरोध में सवाल खड़े किए

जम्मू कश्मीर का माहोल पीछले कई दिनों से ख़राब करने की कोशिश की जा रहीं हैं. सरकार समर्थक लोगों को मारने की घटना बढ़ती ही जा रहीं हैं।

अलग-अलग हमलों में इस साल अब तक 7 लोगों की हत्याएं की जा चुकी हैं. जिनमें से ज्यादतर कश्मीरी पंडितों और सिख हैं।

खबरों के मुताबिक़ जिनकी भी हत्याएं हुईं है उनमें सरकार समर्थक भी शामिल हैं।

इन हत्याओं के विरोध में पुलिस ने कश्मीर से लगभग 900 मुस्लिम युवाओं को हिरासत में ले लिया हैं. कश्मीर में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हैं।

पुलिस की इस कार्यवाही पर लगातार सवाल खड़े हो रहें हैं. कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि “कश्मीर में पुलिस ने 7 लोगों की हत्या के विरोध 900 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतने बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी का क्या मतलब है?”

सलमान निजामी के अनुसार “स्पष्ट रूप से हर कोई आतंकवादी नहीं है. इस तरह की हरकतें युवाओं को और दूर कर देंगी. यह कुछ और नहीं बल्कि भाजपा सरकार की नाकामी है।”

Related posts

Leave a Comment