Journo Mirror
India

MCD कर्मचारियों को मुर्गा बनाने वाले कांग्रेस नेता आसिफ़ मोहम्मद ख़ान गिरफ्तार, अली मेंहदी ने गिरफ्तारी की निंदा की बोले- मैं आसिफ़ भाई के साथ हूं

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दबंग नेता एवं पूर्व विधायक आसिफ़ मोहम्मद ख़ान को एमसीडी कर्मचारियों को मुर्गा बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं।

आसिफ़ मोहम्मद ख़ान पर आरोप हैं कि उन्होंने होर्डिंग उतारने पर एमसीडी कर्मचारियों को मुर्गा बनाया तथा उनके साथ गाली गलोच की हैं।

आसिफ़ मोहम्मद ख़ान का कहना है कि एमसीडी कर्मचारी ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के कहने पर सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी के होर्डिंग उतारते हैं. जिसका हमने विरोध किया हैं।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने आसिफ़ मोहम्मद ख़ान की गिरफ़्तारी की निंदा करते हुए कहा हैं कि “ओखला के पूर्व विधायक आसिफ़ मोहम्मद ख़ान साहब को दिल्ली पुलिस ने आज जो गिरफ़्तार किया है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ और आसिफ़ भाई के साथ खड़ा हूँ।

कांग्रेस नेता अक्षय लाकड़ा ने घटना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “इसे कहते है कांग्रेसी शेर,
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के MLA अमानतुल्लाह खान और वाजिद खान के कहने पर एमसीडी वाले कांग्रेस के पोस्टर उतार देते हैं और आप पार्टी वालों के छोड़ देते हैं आज कांग्रेस से पूर्व विधायक आसिफ भाई ने एमसीडी वालों का सही से इलाज किया।

https://twitter.com/akshaylakra17/status/1464251246517186560?t=ssp92ybcfdDhgTqper12_Q&s=19

Related posts

Leave a Comment