Journo Mirror
भारत

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मथुरा में मंदिर निर्माण की घोषणा की, जफर सैफी बोले- BJP सिर्फ़ एक चुनाव जीतने के लिए कानून व्यवस्था बिगाड़ रही हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धार्मिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया हैं।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मथुरा में मंदिर बनाने के लिए तैयारी शुरू करने की घोषणा कर दी हैं।

मथुरा की शाही ईदगाह एवं मस्जिद में हाल ही में हिंदुत्ववादी संगठनो ने मूर्ती रख कर पूजा करने की घोषणा की थी. जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्या के ट्विट ने इस मुद्दे को और ज्यादा गर्मा दिया हैं।

केशव प्रसाद मौर्या ने ट्विट करते हुए कहा कि “अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।”

केशव प्रसाद मौर्या के ट्वीट का मतलब साफ़ हैं कि बीजेपी अब मथुरा में मंदिर बनाने के बहाने हिन्दुओं को भड़का रही हैं. ताकि एक बार फ़िर हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर बीजेपी को वोट दे।

सोशल एक्टिविस्ट जफर सैफी ने केशव प्रसाद मौर्या के ट्विट का जवाब देते हुए कहा कि “जिन लोगों पर कानून व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी है वो कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली हरकत कर रहे हैं. सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए।”

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर जितेंद्र वर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “5 साल में इतना विकास किया है कि मंदिर मस्जिद, हिंदू मुसलमान और भारत, पाकिस्तान पर वोट मांगना पड़ रहा।”

Related posts

Leave a Comment