Journo Mirror
भारत

केरल: SDPI के प्रदेश सचिव के. एस. शान की हत्या, आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लगा हत्या का आरोप

हमेशा शांत रहने वाला भारत का सबसे खूबसूरत राज्य केरला अब आए दिन राजनीतिक हत्याओं के कारण चर्चा में बना रहता हैं।

आरोप हैं कि केरल में जब से आरएसएस ने अपनी जड़े मज़बूत करनी शुरु की हैं तब से हत्याओं का दौर जारी हैं. आरएसएस कार्यकर्ताओं पर SDPI के नेता की हत्या करने का आरोप लगा हैं।

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) के प्रदेश सचिव के. एस. शान की बेरहमी से हत्या कर दी गई हैं. जिसका आरोप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) कार्यकर्ताओं पर लगा हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता तारिक अनवर चंपारणी के अनुसार “आरएसएस के गुंडों द्वारा SDPI/PFI के कार्यकर्ता केएस शान की हत्या कर दी गयी है।”

अबसार हुसैन का कहना हैं कि “अत्यंत दुःख और अफसोस की बात है कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बहादुर सिपाही और केरला के प्रदेश सचिव के एस शान की सुनियोजित तरीके से कुछ आर एस एस के गुंडों ने धारदार हत्यारों से हमला कर शहीद कर दिया। अल्लाह उनकी मगफिरत करे और उनके परिजनों को सब्र की तौफीक़ दे।”

केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने SDPI नेता की हत्या की कड़ी निंदा की है. तथा मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि सीएम ने पुलिस अफ़सरों को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related posts

Leave a Comment