Journo Mirror
भारत

राहुल गांधी ने कहा-हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्योंकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं

हिंदुस्तान में बढ़ती नफ़रत को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने चिंता ज़ाहिर की।

राहुल गांधी ने नफ़रत का कारोबार करने वालो पर हमला बोलते हुए कहा कि “हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्योंकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं।”

राहुल गांधी ने कहा उनमें हिम्मत नहीं इसलिए वह छुपकर वार करते हैं अगर उनमें हिम्मत होती तो वह सामने आते।

राहुल गांधी ने कहा कि “हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्यूँकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं. हिम्मत होती तो सामने आते. इस नफ़रत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है।”

आपको बता दें कि आजकल साइबर दुनियां के ज़रिए हिंदुत्ववादी महिलाओं, दलितों तथा अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहें हैं. ताकी इस वर्ग के प्रति नफ़रत फैलाई जा सकें।

Related posts

Leave a Comment