वैसे तो हमारे देश में पत्रकारिता के नाम पर चाटुकारिता हो रहीं हैं. बड़े बड़े चैनलों पर बैठे लोग सत्ता के प्रवक्ता बने बैठे हैं. कुछ लोग जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने की जद्दो जहद कर रहें उन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी मिलती हैं।
हाल ही में देश के जाने माने पत्रकार वसीम अकरम त्यागी को एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ हैं जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गईं हैं।
संदेश में लिखा हैं कि वसीम अकरम तू बहुत जल्द 72 हूर की शेर करेगा बेटा. तैयारी कर ले. तुझे ऐसा सबक सिखाऊंगा कि जहन्नुम में भी याद करेगा।
इस मामले की शिकायत वसीम अकरम त्यागी ने दिल्ली पुलिस एवं गृह मंत्रालय से करते हुए कहा हैं कि “इस तरह की धमकियां मुझे आए दिन मिलती रहती हैं. आपसे अनुरोध है कि इन पेशेवर अपराधियों के ख़िलाफ सख्त से सख्त कार्रावाई कीजिए।”
महोदय @DelhiPolice @HMOIndia @DCP_CCC_Delhi इस तरह की धमकियां मुझे आए दिन मिलती रहती हैं। आपसे अनुरोध है कि इन पेशेवर अपराधियों के ख़िलाफ सख्त सख्त से कार्रावाई कीजिए। इस शख्स का आईडी का लिंक https://t.co/Qv3CFDwNby है। pic.twitter.com/h48ERm07N4
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) February 23, 2022
जिसपर दिल्ली पुलीस ने जबाव देते हुए कहा हैं कि, आप साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आप अपने अधिकार क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में भी शिकायत कर सकते हैं।
You may lodge your grievances/complaint on the cyber crime reporting portal https://t.co/31HYfBIJGu. You may also visit the Police Station of your jurisdiction.
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 23, 2022
पत्रकार अतीक खान के अनुसार “प्रिय दिल्ली पुलिस क्या इसकी भाषा को हत्या की धमकी नहीं माना जाना चाहिए? क्यों इन नफरती और हिंसक चिंटुओं के ख़िलाफ ठोस कार्रवाई का साहस नहीं जुटाया जा रहा है, जो खुलेआम पत्रकार को मारने की धमकी दे रहे हैं।”