मुसलमानों के खिलाफ नफरती हमले एक बार फिर से तेज हो गए हैं. आए दिन गाय के नाम पर मॉब लिंचिंग और नए नए बहाने बनाकर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा हैं।
गुजरात में एक मुस्लिम युवक पर कथित हिंदुत्ववादियों द्वारा हमला करने की घटना सामने आई हैं. मामला गोधरा का हैं।
मुस्लिम युवक मोहम्मद अताउल्लाह ने बताया कि जब मैं अपनें घर लौट रहा था तब कुछ हिंदुत्ववादियों ने मुझ पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने पहले मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके उसके बाद पंच से मुझ पर हमला कर दिया. मेरी दाढ़ी नोची गई तथा जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाया गया।
पब्लिक स्पीकर शहजाद पालनपुरी ने मोहम्मद अताउल्लाह की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “यह वीडियो गुजरात के गोधरा का है। जिसमें वो शख्स बता रहा हैं,की किस तरह मुझ पर हमला हुवा, उसने बताया कि पेहले 3लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फैंके, फिर पंच से हमला किया,फिर और कुछ लोग आऐं,सब ने मीलकर मारा, JSR के नारे लगाने का कहा, और दाढ़ी भी नोंची गई। इसकि सख्त कार्यवाही हो।”
यह वीडियो गुजरात के गोधरा का है। जिसमें वो शख्स बता रहा हैं,की किस तरह मुझ पर हमला हुवा,उसने बताया कि पेहले 3लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फैंके,फिर पंच से हमला किया,फिर और कुछ लोग आऐं,सब ने मीलकर मारा,JSR के नारे लगाने का कहा,और दाढ़ी भी नोंची गइ।इसकि सख्त कार्यवाही हो।@SP_Panchmahal pic.twitter.com/8dRIYGFmRh
— Shehzad_Palanpuri (@M_Shehzad_) February 22, 2022
टीपू सुल्तान पार्टी का कहना है कि, गोधरा गुजरात के रहने वाले मोहम्मद अताउल्लाह जब अपने घर लौटते वक्त इन पर कुछ दहशतगर्दों ने हमला किया इनकी दाढ़ी को नोचा गया और जबरदस्ती JRS के नारे लगवाए गए क्या मीडिया को यह सब इसलिए नहीं दिखाई दिया क्योंकि पीड़ित मुस्लिम है?
ये गोधरा गुजरात के रहने वाले मोहम्मद अताउल्लाह हैं, अपने घर लौटते वक्त इन पर कुछ दहशतगर्दों ने हमला किया इनकी दाढ़ी को नोचा गया और जबरदस्ती JRS के नारे लगवाए गए क्या मीडिया को यह सब इसलिए नहीं दिखाई दिया क्योंकि पीड़ित मुस्लिम है ? pic.twitter.com/W9PyRwYOJD
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) February 23, 2022