Journo Mirror
भारत

राम भक्त गोपाल पर FIR दर्ज, महापंचायत में मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगलने पर हुई कार्यवाही

एन्टी CAA प्रोटेस्ट के दौरान जामिया कैंपस में घुसकर गोली चलाने वाले तथाकथित रामभक्त गोपाल के खिलाफ ने गुड़गांव पुलिस ने FIR दर्ज किया है। गुड़गांव पुलिस ने दिनेश नाम के एक व्यक्ति के कंप्लेंट पर एक्शन लेते हुए रामभक्त गोपाल पर धारा 153A औऱ 295A के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

4 जुलाई को पटौदी में हुए महापंचायत में मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगलने के कारण पुलिस ने रामभक्त गोपाल पर ये बड़ी कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज किया है। मॉब लीनचिंग के आरोपियों के समर्थन में आयोजित इस महापंचायत में राम भक्त गोपाल ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ जमकर ज़हर उगला था।

रामभक्त गोपाल ने भीड़ को संबोधित करते हुए मुसलमानों को काटने की बात कही थी। उसने भीड़ को उकसाते हुए कई ज़हरीले नारे लगाए थे। उसने भीड़ द्वारा नारा लगवाया कि “जब मुल्ले काटे जाएंगे तब राम राम चिल्लायेंगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी नाराज़गी देखने को मिली थी। लोगों ने ट्विटर पर रामभक्त गोपाल की गिरफ्तारी की मांग भी की थी और साथ ही #ArrestRambhatGopal हैशटेग भी चलवाया था।

मुस्लिम समुदाय के तीखी आलोचना के बाद भी रामभक्त गोपाल लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ ज़हर उगलता रहा। कई लाइव वीडियो के ज़रिए उसने मुस्लिम समुदाय को चेतावनी भी दी। साथ ही उसने ये भी कहा कि उसने जो भी कहा है सोच समझ कर कहा है और इसका उसे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। वो अपनी बात पर कायम है और इसके लिए अगर उसे जेल भी जाना पड़े तो वो खुशी खुशी तैयार है।

गौरतलब है कि 17 साल के रामभक्त गोपाल ने जनवरी 2020 में जामिया में CAA के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर खुले आम गोली चलाई थी। इस गोलीबारी में जामिया का एक छात्र घायल भी हुआ था। दिल्ली पुलिस ने रामभक्त गोपाल को गिरफ्तार भी किया था। कई महीने बाल सुधार गृह में गुज़ारने के बाद उसे जमानत मिल गयी थी।

जेल से बाहर आने के बाद रामभक्त गोपाल को बहुसंख्यक समुदाय में काफी लोकप्रियता मिली। अब वो एक स्टार बन चुका है जो रोज़ अपनी ज़हरीले बयानों के कारण सुर्खियों में बना रहता है।

Related posts

Leave a Comment