Journo Mirror
भारत

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कुशीनगर, मदनी मस्जिद का किया दौरा

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल (RUC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुशीनगर में स्थित मदनी मस्जिद का दौरा किया है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई की कड़ी निंदा की।

जानकारी के मुताबिक RUC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह और महासचिव एडवोकेट तलहा रशादी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ज़िला कुशीनगर के हाटा बाज़ार की मदनी मस्जिद पहुंचा जिस पर दो रोज़ पहले प्रशासन ने ग़ैर क़ानूनी तरीके से बुलडोज़र चलाया था और मस्जिद का बड़ा हिस्सा अवैध अतिक्रमण बता गिरा दिया था।

पार्टी नेताओं और वकीलों ने मस्जिद का निरीक्षण किया और साथ ही मस्जिद कमेटी के सरबराह हाजी हामिद साहब और दीगर से मुलाक़ात कर पूरा मामला समझा, काग़ज़ात देखे और ये तय पाया कि मस्जिद तोड़े जाने की कार्यवाही पूर्ण रूप से अवैध और गैर कानूनी थी और स्पष्ट रूप से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है।

तलहा रशादी का कहना है कि, एक वर्ग के तुष्टिकरण और एक समुदाय का मनोबल तोड़ने के लिए मस्जिद पर बुलडोज़र की कार्यवाही की है जो कि अफसोसनाक है।

इस कार्यवाही के खिलाफ मस्जिद कमेटी के साथ मिलकर कोर्ट का रास्ता अपनाया जाएगा और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कराने व मस्जिद के टूटे हुए हिस्सेके पुनः निर्माण के लिए हर आवश्यक कोशिश की जाएगी।

प्रतिनिधमंडल में मुख्य रूप से पार्टी लीडर हुजैफा रशादी, नुरूलहूदा अंसारी, अब्दुल्लाह शेख, मोहम्मद नसीम, मेराज खान, अमीरुद्दीन अंसारी, मो० ज़करिया व जिला यूनिट कुशीनगर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment