पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी सोच को खुलेआम प्रकट करते हुए महिला को भोग की वस्तु बताया।
विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी की खींचतान को लेकर एक विडियो बनाया था जिसमें महिला को मुख्यमंत्री की कुर्सी के रुप में दिखाया हैं. तथा मुख्यमंत्री पद के सभी उम्मीदवार उसको पाने की कोशिश कर रहें हैं।
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “पंजाब के अगले मुख्यमंत्री घर में हैं”
Punjab's next CM is in the house!#AAPdaCM pic.twitter.com/E2EIcxwVep
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2022
आम आदमी पार्टी की इस विडियो पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा हैं कि “महिलाओं के प्रति सोच और नजरिए को लेकर AAP और RSS एक समान हैं. महिला को भोग की वस्तु और यहां कुर्सी के तौर पर दिखा एक बार फिर अपमानित करने की कोशिश की गई हैं. शर्म करो केजरीवाल।”
महिलाओं के प्रति सोच और नजरिए को लेकर #AAP और #RSS एक समान हैं – महिला को भोग की वस्तु और यहां कुर्सी के तौर पर दिखा एक बार फिर अपमानित करने की कोशिश की गई हैं.
शर्म करो केजरीवाल.@INCPunjab https://t.co/9SCIMIgLAZ— Alka Lamba (@LambaAlka) January 18, 2022
पत्रकार दिलीप मंडल ने भी इस विडियो पर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि “गंदा विज्ञापन है. पहले ही शॉट में सिद्धू को CM, पंजाब को थप्पड़ मारता दिखाया गया है. फिर लड़की को सीएम की कुर्सी बताया गया है जिसके लिए छीना-झपटी चल रही है. गंदी सोच से बनाया गया वीडियो. अरविंद केजरीवाल जी तो पारिवारिक आदमी हैं ध्यान रखना चाहिए।”