Journo Mirror
भारत

आम आदमी पार्टी ने महीला विरोधी विडियो बनाया, अल्का लांबा बोली- महिलाओं के प्रति AAP और RSS की सोच एक समान हैं

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी सोच को खुलेआम प्रकट करते हुए महिला को भोग की वस्तु बताया।

विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी की खींचतान को लेकर एक विडियो बनाया था जिसमें महिला को मुख्यमंत्री की कुर्सी के रुप में दिखाया हैं. तथा मुख्यमंत्री पद के सभी उम्मीदवार उसको पाने की कोशिश कर रहें हैं।

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “पंजाब के अगले मुख्यमंत्री घर में हैं”

आम आदमी पार्टी की इस विडियो पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा हैं कि “महिलाओं के प्रति सोच और नजरिए को लेकर AAP और RSS एक समान हैं. महिला को भोग की वस्तु और यहां कुर्सी के तौर पर दिखा एक बार फिर अपमानित करने की कोशिश की गई हैं. शर्म करो केजरीवाल।”

पत्रकार दिलीप मंडल ने भी इस विडियो पर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि “गंदा विज्ञापन है. पहले ही शॉट में सिद्धू को CM, पंजाब को थप्पड़ मारता दिखाया गया है. फिर लड़की को सीएम की कुर्सी बताया गया है जिसके लिए छीना-झपटी चल रही है. गंदी सोच से बनाया गया वीडियो. अरविंद केजरीवाल जी तो पारिवारिक आदमी हैं ध्यान रखना चाहिए।”

Related posts

Leave a Comment