Journo Mirror
भारत

वक्फ के बाद ईसाइयों और सिखों की जमीन होगी BJP-RSS का अगला निशाना: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर तीखा हमला बोलते हुए पूछा “मोदी कहां छिपे हैं?”

उन्होंने याद दिलाया कि मोदी ट्रंप से अपनी मित्रता को लेकर कैसे फख्र करते थे, लेकिन ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने पर नरेंद्र मोदी के मुंह से आवाज तक नहीं निकली। कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि टैरिफ की वजह से देश में आर्थिक तूफान आने वाला है।

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश ने भारत के बारे में उल्टे-सीधे बयान दिए। लेकिन मोदी के मुंह से इस बारे में एक शब्द नहीं निकला।

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए वक्फ बिल को धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर आक्रमण बताया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि हर समुदाय, धर्म और भाषा को इस देश में सम्मान और जगह मिले, ये देश सभी लोगों का हो।

उन्होंने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस का अगला निशाना देश भर में ईसाइयों और सिखों की जमीन होगी।

भाजपा-आरएसएस के ध्रुवीकरण और भेदभाव के एजेंडे की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने राजस्थान में हाल ही में हुई घटना का हवाला दिया, जब कांग्रेस विधायक दल के नेता टीकाराम जूली के मंदिर में पूजा करने के बाद में भाजपा के एक नेता ने मंदिर परिसर को धुलवाया था, क्योंकि जूली दलित समुदाय से आते हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि जिस दिन संविधान लिखा गया था, उस दिन आरएसएस ने रामलीला मैदान में संविधान की प्रतियां जलाईं थीं और वर्षों तक आरएसएस ने तिरंगे को सलाम नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की संस्थाओं और संविधान पर आक्रमण हो रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भाजपा-आरएसएस को हरा सकती है, कोई और पार्टी ऐसा नहीं कर सकती। क्योंकि यह विचारधारा की लड़ाई है। जिस पार्टी के पास स्पष्ट विचारधारा नहीं है, वह इनके सामने खड़ी नहीं हो सकती।

जिस पार्टी के पास विचारधारा है, वही भाजपा-आरएसएस का मुकाबला कर सकती है। कांग्रेस की एक विचारधारा है, जो देश के संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित है।

Related posts

Leave a Comment