उत्तर प्रदेश में कानून का राज़ बताने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के आगे पुलिस बेबस नज़र आ रहीं हैं, आगरा में अवैध कब्ज़ा हटाने गई पुलिस पर दंगाइयों ने जमकर हमला किया।
बीते रविवार को राधा स्वामी सत्संग द्वारा निर्मित अवैध निर्माण हटाने पहुंची पुलिस का रास्ता रोककर दंगाइयों ने कील लगे हुए डंडों से हमला कर दिया।
इसके अलावा घर की छत पर छिपे लोगों ने भी ईंट और पत्थर से हमला किया. बताया जा रहा हैं कि दयालबाग में खेतों के रास्तों से गेट और दीवार हटाने के बाद से ही सत्संगियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया था।
सोशल मीडिया पर मैसेज प्रसारित कर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को असांविधानिक बताया जा रहा था. इस हमले में लगभग 12 पुलिसकर्मियों भी घायल हुए हैं।
इसके अलावा सत्संग सभा से जुड़ी महिलाओं ने भी बुलडोजर और ट्रक के शीशे तोड़ दिए और यहां तक की मीडिया वालों को भी नहीं छोड़ा।
अब सवाल यह उठता हैं कि, पथराव की घटनाओं पर मुसलमानों के घरों पर बुल्डोजर चलाने वाली योगी सरकार इन सत्संगियों के घर पर बुल्डोजर कब चलाएगी, इनकी गिरफ्तारी कब होगी?