उत्तर प्रदेश में कथित गौरक्षको ने खुद ही गाय काटकर बेकसूर मुसलमानों को फसाने की साज़िश रची थीं, लेकिन इस बार यह दाव इनको ही उल्टा पड़ गया।
आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में इस घटना पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हिंदू महासभा के पदाधिकारी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इन पर रामनवमी के दिन गोकशी के मामले में गलत तरीके से चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने का आरोप है, पुलिस जांच में ये खुद ही साजिशकर्ता निकले थे।
एसीपी आर के सिंह का कहना हैं कि, पुलिस ने गोकशी के आरोप में अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व पदाधिकारी संजय जाट सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें जितेंद्र कुशवाह, ब्रजेश भदौरिया, सौरभ शर्मा भी शामिल हैं।
इस मामले पर पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी का कहना हैं कि, गौकशी कर बेगुनाहों को फंसाने की साज़िश रचने वाले हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, गौकशी कर पुलिस को सूचना देकर मुस्लिमों को आरोपी बना थाने पर प्रदर्शन करते थे, कार्रवाई का दबाव बनाते थे, पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की तो संगठन के कार्यकर्ता ही असल गौकश निकले।