फैक्ट चेकिंग वेबसाईट ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मौहम्मद ज़ुबैर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली हैं, जिसके बाद से धमकी देने वाले के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग हो रही है।
ज़ुबैर को यह धमकी सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर मिकी हैं, जिसमें “वॉयजर प्रोब” नाम के अकाउंट ने लिखा हैं कि, “डेफिनेटली इसका गेम बजेगा, जल्द ही जाएगा 72 हूरों के पास, आज नहीं तो कल इसका काम तमाम करूंगा।”
हालांकि जब लोगों ने इस अकाउंट के ख़िलाफ़ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की तो यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
इसके अलावा अभिजीत दुत्ता नाम के ट्विटर यूज़र ने भी जान से मारने की धमकी दी हैं. पत्रकार कौशिक राज ने धमकी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि, यह आदमी फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को दिल दहला देने वाली जान से मारने की धमकी दे रहा है. यह वाकई गंभीर और चिंताजनक है. कृपया उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
आपको बता दें कि, इससे पहले भी ज़ुबैर को ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिली थी और कूरियर के माध्यम से सूअर का मांस उनके घर भेजा गया था, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने 16 ट्विटर हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।