Journo Mirror
भारत राजनीति

भीड़ नहीं जुटने के कारण अमित शाह को रद्द करना पड़ा झारग्राम दौरा? बोले हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया था

भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी चुनाव प्रचार के लिए बंगाल दौरे पर हैं। अमित शाह जी आज बंगाल में 2 चुनावी जनसाभ को संबोधित करने वाले थे। पहली जनसभा बंगाल के झारग्राम के सर्कस ग्राउंड में था और दूसरी जनसभा रानीबान्ध में था।

आज सुबह 11 बजे अमित शाह जी को झारग्राम पहुंचना था लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। बाद में उन्होंने जानकारी दी कि उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसके कारण वे सभा में नहीं पहुंच पाए।

उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने गृह मंत्री पर निशाना साधा है। खाली पड़ी कुर्सियों के फोटो और वीडियो शेयर करते हुए कई लोगों ने कहा है कि भीड़ नहीं जुटा पाने के कारण गृह मंत्री जी ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल और असम समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी रोज़ अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं।

अपनी चुनावी यात्रा के दौरान कल अमित शाह जी असम पहुंचे जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और फिर बंगाल के खड़गपुर में रोड शो किया।

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में ‘बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा’ सोमवार को झारग्राम से शुरू करने वाले थे। आज वह वहां नहीं पहुंच पाए।

Related posts

Leave a Comment