उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में फिलिस्तीन का समर्थन करने पर पुलिस ने एक मौलवी साहब को गिरफ्तार कर लिया है।
हाल ही में इस्राइल ने फिलिस्तीन एवं मस्जिद अल अक्सा के ऊपर हमला कर दिया था जिसमें सैकड़ो फिलिस्तीन बच्चे और नौजवान शहीद हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि इस्राइली बमबारी में लगभग 232 फिलिस्तीनी मुसलमान शहीद हो गए थे।
भारत हमेशा से ही फिलिस्तीन का समर्थक रहा है जिसको देखते हुए आजमगढ़ की मस्जिद के इमाम यासीर अख्तर साहब ने जुम्मा की नमाज़ के बाद मुसलमानों से अपने घरों की छत पर फिलिस्तीन का झंडा लगाने की अपील की थी।
इमाम साहब द्वारा इस अपील को करने के बाद उनके ऊपर आईपीसी की धारा 505 (2) (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक “आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि हमें खबर मिली थी कि सरायमीर क्षेत्र के उत्तरी चुरिहार कस्बा निवासी यासिर ने अपने फेसबुक पेज, आजमगढ़ एक्सप्रेस पर शुक्रवार की नमाज के बाद अपने घरों और वाहनों के ऊपर फलस्तीनी झंडे प्रदर्शित करने और समुदाय के सदस्यों से झंडे लगाने की अपील की।” जिसके बाद हमने उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करके उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
भारत ने फिलिस्तीन-इस्राइल के मुद्दे पर हमेशा फिलिस्तीन का ही साथ दिया है ऐसे में फिलिस्तीन का समर्थन करने पर एफआईआर दर्ज करना साफ जाहिर करता है कि सरकार की मंशा कुछ ओर है।
इस्राइल के समर्थन में पोस्ट करने वाले तथा उसका झंडा लहराने वाले भाजपा नेता खुलेआम घूम रहे है तथा फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले जेल में बंद हो रहे है। मतलब साफ है मौजूद सरकार दिखावे के लिए सिर्फ फिलिस्तीन का समर्थन कर रही है।