दिल्ली में मासूम बच्ची के साथ बलत्कार एवं उसको जान से मार देने की घटना के बाद से राहुल गांधी और ट्वीटर इंडिया एक्सन मोड में आ गए है।
राहुल गांधी केन्द्र सरकार के विरूद्ध लगातार हमलावर है तथा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार जद्दोजहद करते हुए नज़र आ रहे है जिसके बाद से ट्वीटर इंडिया भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गया है।
कांग्रेस पार्टी के अनुसार राहुल गांधी द्वारा पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए ट्विट करने पर ट्वीटर इंडिया ने उनका एकाउंट बंद कर दिया है।
ट्वीटर इंडिया यही तक नही रुका उसने धीरे-धीरे इस कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल, हरीश रावत,पवन खेड़ा समेत कुल 23 कांग्रेसी नेताओं के ट्वीटर एकाउंट बंद कर दिए।
इसके साथ ट्वीटर ने कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट एवं प्रदेश कांग्रेस के ट्वीटर एकाउंट भी बंद कर दिए।
आपको बता दे कि ट्वीटर इंडिया ने इन नेताओं के एकाउंट इसलिए बंद किए है क्योकि इन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से मासूम बच्ची की फोटो शेयर की थी।
राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी का ट्वीटर एकाउंट बंद किए जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि “क्या ट्विटर कांग्रेस नेताओं के एकाउंट या मोदी सरकार के एकाउंट को निलंबित करने के लिए अपनी नीति का पालन कर रहा है? ट्वीटर सुप्रीम कोर्ट आयोग का एकाउंट क्यों नहीं बंद करता जिसने हमारे किसी भी नेता से पहले इसी तरह की तस्वीरें ट्वीट की थीं?
Is Twitter following its own policy for the suspension of Congress leaders' accounts or the Modi government’s?
Why hadn’t it locked the account of SC commission that had tweeted similar photos before any of our leaders did? 1/2— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2021
प्रियंका गांधी के अनुसार “कांग्रेस नेताओं केट्वीटर एकाउंट को सामूहिक रूप से लॉक करके ट्विटर भारत में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र को कुचलने के लिए खुले तौर पर साठगांठ कर रहा है
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के अनुसार “अमरीका में ट्विटर ने ‘नफरत फैलने से रोकने’ के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का अकाउंट बंद किया, भारत में ट्विटर ने सरकार के दवाब में विपक्ष की सबसे बडी आवाज़ राहुल गांधी एवं अन्य अकाउंट पर इसलिए पाबंदी लगायी क्योंकि वो ‘नफरत – अन्याय के खिलाफ’ आवाज़ उठा रहे थे।
अमरीका में ट्विटर ने 'नफरत फैलने से रोकने' के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का अकाउंट बंद किया,
भारत में ट्विटर ने सरकार के दवाब में विपक्ष की सबसे बडी आवाज़ श्री @RahulGandhi एवं अन्य अकाउंट पर इसलिए पाबंदी लगायी क्योंकि वो 'नफरत-अन्याय के खिलाफ' आवाज़ उठा रहे थे#TwitterBJPseDarGaya
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 12, 2021
ट्वीटर की कार्यवाही से कांग्रेसियों में जबरदस्त गुस्सा है तथा सभी कांग्रेसियों ने ट्विटर पर अपना नाम हटाकर राहुल गाँधी का नाम लिख दिया।
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि तुम एक राहुल गाँधी का एकाउंट बंद करोगे हम लाखों एकाउंट पर राहुल गाँधी लिख देंगे।