ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर मौलाना मसूद मदनी ने दिया बड़ा बयान।
मौलाना मसूद मदनी ने समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि “असदुद्दीन ओवैसी पर हमला इन दोनों पार्टियों में से किसी एक ने करवाया हैं।
मौलाना मसूद मदनी ने कहा एआईएमआईएम द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने से बड़े बड़े लोगों की चूलें खिसक रहीं हैं।
मौलाना मसूद मदनी ने अपनें बयान में कहा, अगर असदुद्दीन ओवैसी को कुछ हो जाता तो उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को संभलना मुश्किल हो जाता।
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब पर हमले को लेकर मौलाना मसूद मदनी का बड़ा बयान 👇@asadowaisi @aimim_national pic.twitter.com/ZlqqYy3EvM
— Mujahid Momin مجاہد مومن (@MominMujahid) February 6, 2022