बिहार के दरभंगा में हुए विवाद के बाद पुलिस ने पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहें एडवोकेट जुल्फिकार मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी लोग इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक़, बहेड़ा में बीते दिनों दो पक्षों के बीच तनाव हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने रात में कुछ लोगों को घर से उठाया था।
जिसमें जुल्फिकार मुस्तफा नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है, आपको बता दें कि 8 महीने पहले ही जुल्फिकार ने AMU ने कानून की पढ़ाई पूरी की है और LLB की डिग्री लेकर वकील बने है और पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस भी कर रहे थे।
पीड़ित परिवार के सदस्य का आरोप है कि पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 10 बजे घर में घुस कर इनके परिवार के साथ मारपीट करते हुए परिवार के 3 अन्य लोगों के साथ वकील जुल्फिकार को हिरासत में लिया और 24 घंटे से भी ज्यादा थाने में रखने के बाद इन पर पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
एक्टिविस्ट फैसल नवाज़ के मुताबिक़, एक लड़का जिसने कड़ी मेहनत कर कानून की पढ़ाई पूरी की और समाज के हित के लिए वकालत की फील्ड को चुना उसे बिना किसी जांच पड़ताल के इस तरह से गिरफ्तार कर भेजना दुर्भाग्य पूर्ण है।