बिहार के बांका जिले के मदरसे में मंगलवार सुबह 8 बजे खतरनाक बम धमाका हुआ जिसमें इमाम की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
बम धमाका इतना खतरनाक था कि मदरसे की पूरी इमारत के टुकड़े-टुकड़े हो गए। तथा आस-पास के मकानों को भी नुकसान हुआ है।
बम मदरसे के एक कमरे में रखे गए थे जो पिछले एक साल से बंद था। लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह अचानक एक के बाद एक बम धामके की आवाज़ आई तथा इलाके में सन्नाटा छा गया।
इलाके के लोगों का कहना है कि मदरसे में बम किसी ने दुश्मनी में रखे होंगे। हम पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते है।
इमाम साहब के चाचा का कहना है कि बम धमाके के बाद किसी का फोन आया कि उनका भतीजा धमाके में घायल हो गया है और जब वह गाँव पहुंचे तो वहां पर इमाम साहब का कोई अता पता नही था फिर अचानक दोपहर को एक कार गाँव के बाहर इमाम साहब की लाश फेंककर चली गयी।
इमाम साहब की लाश इस तरह फेंककर जाना धमाके के साथ-साथ और भी सवाल खड़े करता है तथा एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।
फिलहाल आस-पास के इलाके की पुलिस गाँव में तैनात है तथा बम निरोधक दस्ता मामलें की जांच कर रहा है तथा पुलिस धमाके के पीछे की साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है।