मध्य प्रदेश के इंदौर में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी बबलू कल्याणे को जमीन पर लेटा कर पीटा, जिसमें 3 कर्मचारी घायल हो गए एवं 20 से भी ज्यादा गाड़ियां तोड़ी गई।
पत्रकार काशिफ़ काकवी के मुताबिक, सरकारी ज़मींन पर अवैध गौशाले कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम कि टीम ने अतिक्रमण हटाया और गायों को गौशाला ले जाने लगे. इसी बीच कथित बजरंग दल के लोगों ने बबलू कल्याणे की टीम पर हमला कर दिया और लगभग 20 वाहनों के साथ तोड़ फोड़ की।
घटना के बाद इंदौर नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने कथित बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ “सख्त” कार्रवाई करते हुए तीन लोगों पर 9 धाराओं में मामला दर्ज किया है।
हालाँकि अभी तक गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. पुलिस ने FIR में ‘बजरंग दल’ कि जगह ‘हिन्दू संगठन’ का शब्द इस्तेमाल किया है जबकि बजरंग दल के पदाधिकारी मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्हें अपना कार्यकर्ता बता रहे हैं।
सबसे खास बात यह है कि, बजरंग दल ने नगर निगम के खिलाफ ख़ुद कि गाड़ी तोड़ने और और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने और उन्हें फसाने का आरोप लगते हुए FIR करने की शिकायत इंदौर पुलिस से कि है।