Journo Mirror
भारत

जयपुर: खोरा बीसल स्थित मस्जिद में कट्टरपंथियों ने की तोड़फोड़, चटाइयों में भी लगाई आग

राजस्थान में आए दिन मुस्लिम विरोधी घटनाओं के मामले सामने आ रहें हैं कभी हाजियों की बस पर हमला किया जाता हैं तो कभी पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी की जाती हैं।

ताज़ा घटना जयपुर के करधनी थाना इलाके के खोरा बीसल स्थित गोसे आजम मस्जिद और मदरसा की हैं जहां बीते बृहस्पतिवार को कट्टरपंथियों ने आगजनी एवं तोड़फोड़ की।

स्थानीय निवासी जब सुबह नमाज के लिए मस्जिद आए तो उन्होंने देखा की मस्जिद की दीवार गिरी हुई है और मदरसा परिसर के कमरे में आग आग लगी हुई हैं एवं मस्जिद में रखी चटाइयां और सारा सामान जलकर राख हो गया।

सीसीटीवी कैमरे तोड़कर मस्जिद परिसर की दीवार को भी गिरा दिया गया हैं. जिस डिवाइस में डाटा रिकॉर्डिंग होती थीं उसे भी जला दिया गया हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद करधनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई एवं FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस प्रशासन का कहना हैं कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment