Journo Mirror
भारत

मुरादाबाद: अजय से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करके “सना खान” से बनी सोनम, दो महीने बाद पंखे से लटकी मिली, परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश में प्रेम जाल की शिकार मुस्लिम लड़की की लाश शादी के दो महीने बाद पंखे से लटकी मिली हैं, इस घटना की ख़बर जैसे ही परिजनों को मिली तो सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

मामला मुरादाबाद के मुगलपुरा का बताया जा रहा है, साल 2020 में 22 वर्षीय सना खान की शादी बारसी नगर निवासी सैय्यद रेहान के साथ की हुई थीं, शुरुआत में सबकुछ ठीक था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद दोनों में आपसी झगड़े होने लगे।

इस दौरान सना को पड़ोस में ही रहने वाले अजय दिवाकर ने अपन प्रेमजाल में फंसा लिया. फिर जून 2022 में सना ने रेहान से तलाक ले लिया और मौका पाकर अजय के साथ भाग गई।

18 मई को सना अपना धर्म बदलकर हिंदु बन गईं तथा अपना नाम सोनम रखकर अजय दिवाकर से शादी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद ही अजय उसके साथ मार पिटाई करने लगा एवं दहेज की डिमांड करने लगा था।

आरोप हैं कि अजय आए दिन शराब के नशे में सना को जानवरों की तरह मारता-पीटता था, उससे कहता था कि अपने घर से पैसे लेकर आओ।

सना ने जब इस बारे में अपनी मां को बताया तो उन्होंने यह सोचकर 20 हजार रुपये दे दिए कि अब वो हमारी बेटी से मारपीट नहीं करेगा. लेकिन अजय ने और ज्यादा पैसों की डिमांड करनी शुरू कर दी।

9 अगस्त 2022 सना की मां सन्नो बेगम को पुलिस का फोन आया कि आपकी बेटी सना उर्फ सोनम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सना की मां का कहना हैं कि, मेरी बेटी ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है।

इस मामले पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने ‘आज तक’ को बताया कि परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति अजय दिवाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसे तभी हिरासत में ले लिया था. फिलहाल यह केस कोर्ट में चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment