जमीयत सद्भावना मंच के तहत देवबंद में सद्भावना संसद का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों से जुड़े धर्मगुरुओं और मुख्य अतिथियों ने भाग लेकर देश में अमन एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर दारुल उलूम देवबंद, जमीअत उलमा ए हिन्द और मतीरपुर बाला सुंदरी देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, अशोक गुप्ता, विनोद प्रकाश गुप्ता आदि शरीक हुए. इस संसद में जमीअत उलमा ए हिन्द के उपाध्यक्ष मौलाना सलमान बिजनौरी उस्ताद दारुल उलूम देवबंद मुख्या अतिथि थे।
इस अवसर पर जमीअत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि देवबंद ने हमेशा एकता अमन और शांति का पैगाम दिया है और एक बार फिर यहां से उसी जज्बे के साथ आवाज बुलंद की गई है जिसे पूरे देश में सुना जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि जमीअत की सहारनपुर यूनिट द्वारा 12 लोगों की कमेटी का गठन किया गया है जिसमें 6 मुस्लिम और 6 गैर मुस्लिमों को शामिल किया गया है जो मौजूदा नफरत के दौर को खत्म करने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जमीअत उलमा ए हिंद अपने अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी की सरपरस्ती में पूरे देश में एक हजार सद्भावना संसद का आयोजन कर रही है और उसी के तहत आज का देवबंद का यह कार्यक्रम था, अब तक मुल्क भर में 254 से ज्यादा संसद का आयोजन हो चुका हैं ।
मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र शर्मा ने जमीअत उलमाइ ए हिंद की सद्भावना कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि जमीअत देश को एक लड़ी में पिरोने के लिए और देश के अमन शांति और भाईचारे को मजबूत करने के लिए जो काम कर रही है वह काबिले तारीफ है इस तरह के प्रोग्राम से ही दूरियां खत्म हो सकती हैं और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए यह एक बेहतरीन संदेश है।
जमीअत उलमा ए हिंद के पश्चिमी बंगाल प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सिद्दिकुउल्लाह चौधरी ने मौजूदा हालात को तश्वीशनाक नाक बताते हुए कहा कि भाईचारे और एकता को मजबूत बनाने में देवबंद और जमीअत ने हमेशा मुख्य भूमिका निभाई है अब एक बार फिर जमीअत की बड़ी जिम्मेदारी है कि वह देश और दुनिया में अमन शांति की स्थापना के लिए अपना वही रोल अदा करे।
उन्होंने कहा कि इस्लाम ने इंसानियत, भाई चारे और बराबरी को बड़ी अहमियत दी है, इस्लाम ने हमेशा इंसानियत का संदेश दिया है और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने पूरी इंसानियत के लिए काम किया है।
मौलाना सलमान बिजनौरी उपाध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिन्द ने कहा कि आज के दौर में सेकुलरिज्म को मज़बूत करना बहुत ज़रूरी है, कुछ लोग इस को मिटाना चाहते हैं लेकिन देश की मेजोरिटी ऐसा नहीं होने देगी.
एसपी देहात सूरज राय ने कहा कि सद्भावना संदेश जरूरी है, उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्रामों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए ताकि समाज के बीच में फैल रही दूरियों को खत्म किया जा सके और देश की परंपरागत संस्कृति को जिंदा रखा जा सके।
जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के महासचि मौलाना मोहम्मद मदनी ने कहा कि सभी हिंदू मुसलमानों को देश में अमन भाईचारे की मजबूती के लिए काम करना चाहिए और देवबंद की इस ऐतिहासिक धरती से हमें देश की एकता को मजबूत करने का संदेश देना चाहिए।
एसडीएम संजीव कुमार और सीओ रामकरण सिंह ने कहा कि देवबंद ने हमेशा देश की गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने का काम किया है और यहां की आवाज को पूरी दुनिया में सुना जाता है यह एक बेहतरीन कोशिश है जिससे समाज के अंदर फैली दूरियां खत्म होगी और एक अच्छा संदेश जाएगा।