Journo Mirror
भारत

ISRO की परीक्षा में जामिया के छात्र ने लहराया परचम, पूरे देश में मोहम्मद कासिफ ने पहला स्थान हासिल किया

यूपीएससी के बाद अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की परीक्षा में भी झंडे गाड़ दिए।

जामिया में इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद काशिफ ने (वैज्ञानिक इंजीनियर एससी मैकेनिकल) पद के लिए आयोजित परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया हैं।

काशिफ के अलावा उनकी ही कक्षा के तीन अन्य छात्रों अरीब अहमद, अमित कुमार भारद्वाज और मोहम्मद जमशेद खान ने इसरो की परीक्षा पास की हैं।

ISRO सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड-2019 ने जनवरी 2020 में एससी स्तर के वैज्ञानिकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इस परिक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू जुलाई 2021 में हुआ था जिसके नतीजे आने पर मोहम्मद काशिफ ने पूरे देश में टॉप करके जामिया और देश का नाम रोशन किया हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का इसरो में चयन होने पर कुलपति नजमा अख्तर ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. तथा विश्वविद्यालय के शिक्षकों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा हैं कि शिक्षकों की मेहनत के चलते एनआईआरएफ रैंकिंग से लेकर विभिन्न प्रतियोगिता में छात्र सफलता का इतिहास लिख रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment