Journo Mirror
भारत

हिजाब विरोधी टिप्पणी करने वाले BJP विधायक के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरी छात्राएं, बोली- हिजाब हमारी शान हैं

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हैं हिजाब का मुद्दा गर्मा गया हैं, भाजपा के भगवाधारी विधायक बालमुकुंद आचार्य की हिजाब विरोधी टिप्पणी के खिलाफ़ हजारों लड़कियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है।

जानकारी के मुताबिक़, जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था. जहां उन्होंने मुस्लिम छात्राओं को हिजाब में देखकर अमर्यादित टिप्पणी की।

विधायक ने कहा कि, ये बच्चियां क्या पहन कर आ रहीं हैं, इनको मना किया करो, हिजाब की वजह से माहौल ख़राब होता हैं, स्कूल में हिजाब बंद करो।

इसके अलावा विधायक ने स्कूल से जाते वक्त जय श्रीराम के धार्मिक नारे भी लगवाएं, जिसपर कई छात्राओं ने आपत्ति भी जताई।

इस घटना के विरोध में छात्राओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन, छात्राओं का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

छात्राओं ने थाने का भी घेराव किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी छात्राओं को समझाया, लेकिन छात्राओं का कहना था कि जब तक विधायक के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ नहीं होगी, तब तक हम नहीं हटेंगे।

Related posts

Leave a Comment