Journo Mirror
भारत

फिलिस्तीन के समर्थन में तस्वीर बनाने पर कश्मीरी कलाकार मुदासिर गुल के ऊपर PSA के तहत केस दर्ज

फिलिस्तीनी मुसलमानों पर जुल्म के खिलाफ पूरा मुस्लिम जगत धीरे-धीरे एकजुट हो रहा है तुर्की, पाकिस्तान, सऊदी अरब के बाद मलेशिया ने भी इस्राइल के खिलाफ खुलकर बोला है।

भारत में भी फिलिस्तीनी मुसलमानों के समर्थन में आवाजें बुलंद हो रही है। जम्मू कश्मीर में मुदासिर गुल नाम के एक कलाकार ने फिलिस्तीन के समर्थन में एक तस्वीर बनाई थी जिसको लेकर पुलिस ने मुदासिर गुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कलाकार मुदासिर गुल ने एक टावर पर फिलिस्तीनी महिला के चेहरे को चित्रित करते हुए लिखा था कि “WE ARE PALESTINIAN” जिसको लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने उनके ऊपर PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि “वे कश्मीर में शांती भंग करने के लिए फिलिस्तीन की स्थिति का लाभ उठाने वाले प्रयासों को अनुमति नही देंगे।”

कश्मीरी कलाकार के ऊपर पीएसए तहत केस दर्ज करने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

सोशल एक्टीविस्ट मौहम्मद आसिफ खान ने ट्विट करते हुए लिखा कि “मुदासिर गुल नाम के एक कश्मीरी कलाकार को पुलिस ने “हम फिलिस्तीन हैं” का चित्र बनाने के आरोप में हिरासत में लिया है। बाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें उस चित्र को मिटाने के लिए मजबूर किया,और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया। भारतीयों ने चार्ली हेब्दो के FoE का बचाव किया था, लेकिन कोई भी कश्मीरी के FoE का बचाव नहीं करेगा।

https://twitter.com/imMAK02/status/1393569755190075398?s=19

मौहम्मद आसिफ खान ने एक अन्य ट्विट करते हुए लिखा कि “जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन कश्मीरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिन्होंने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाई है। नमस्ते जम्मू कश्मीर पुलिस उनका अपराध क्या था ? तथाकथित “सबसे बड़ा लोकतंत्र” एकजुटता से डरता है।”

https://twitter.com/imMAK02/status/1393484820722847745?s=19

 

Related posts

Leave a Comment