Journo Mirror
India Politics

ED और इनकम टैक्स के अधिकारी स्थानीय पुलीस को सूचना दिए बिना छापेमारी करके लोगों को रॉड से पीट रहें हैं: भूपेश बघेल

ईडी और इनकम टैक्स की कार्यवाही शुरू से ही शक के दायरे में रहीं हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ताज़ा बयान देकर एक बार फिर से इन दोनों विभागों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है. ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं।

लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।

लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापामारी कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है।

भूपेश बघेल का कहना हैं कि, इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है. राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है. अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए।

जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो. विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा. यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी. हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं. सनद रहे।

Related posts

Leave a Comment