बिहार में मुस्लिम विरोध हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, ताज़ा मामला पूर्वी चंपारण के ढाका का है, जहां कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले पिता की मौत हो गई और पुत्र बुरी तरह घायल हो गए. घटना फुलवरिया गाँव की बताई जा रही है।
पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, विवाद फेसबुक पोस्ट पर कमेंट को लेकर हुआ था। 4 जून को रात लगभग 8 बजे एक ही मोहल्ले के दो पक्षों में चार महीनें पहले हुए फेसबुक कमेंट की वजह से बहस हो गई थी जो की मारपीट में तब्दील हो गई।
जिसके बाद एक पक्ष के 7-8 लड़को द्वारा दूसरे पक्ष के घर पे जाकर मारपीट की गई। इसमें दूसरे पक्ष के दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
घायलों में से शेख वाजुल हक की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई हैं तथा मुजीबुर रहमान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि, सूचना मिलते ही रात में ही मुख्य अभियुक्त सहित पांच 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। घटना का CCTV फुटेज जप्त है. गांव में तीनों शिफ्ट में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कल रात से ही की गई है।
एहतियात के तौर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु SDM को 100 से अधिक बल के साथ गांव में तैनात किया गया है। दोनों पक्षों के लीडर (ढाका के ईमाम) और लोकल जन प्रतिनिधियों से भी पुलिस लगातार संपर्क में हैं।
इस मामले पर सोशल एक्टिविस्ट तारिक अनवर चंपारणी का कहना है कि, ढाका प्रखंड के अंतर्गत फुलवरिया गाँव के चार-पाँच आतंकवादी प्रवृति के युवकों ने शेख वाजुल हक के घर में घुसकर मारपीट किया जिसमें शेख वाजुल हक़ की मृत्यु हो गयी और उनके पूत्र मुजीबुर रहमान की हालत नाजुक है जिसे पटना रेफेर कर दिया गया है।
नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. वीडियो में आतंकियों का चेहरा साफ दिख रहा इसलिए बिहार पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करे वरना बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे. किसी भी प्रकार का राजनीतिक दबाव स्वीकार्य नहीं होगा।