Journo Mirror
भारत राजनीति

मॉर्निंग कंसल्ट का दावा:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट,लोगों में गुस्सा बढ़ा

कोरोना का कहर लगातार ज़ारी है कोरोना लोगों की जान लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी लोकप्रियता तेज़ी से घटा रहा है।

मॉर्निंग कंसल्ट भारत समेत 13 देशों के नेताओं की लोकप्रियता रेटिंग ज़ारी करने वाली एक एजेंसी है जिसके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रेटिंग में 1 अप्रैल से 11 मई के बीच 10 फीसदी की गिरावट आई है।

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता रेटिंग 1 अप्रैल को 73 फीसदी थी जो 11 मई को यह घटकर कर 63 फीसदी पर आ है। एजेंसी का दावा है कि यह ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है।

इसके अलावा भारतीय पॉलस्टर Ormax Media ने भी 23 राज्यों के शहरी मतदाताओं के बीच सर्वे करवाया था जिसके आकड़े बताते है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता रेटिंग कोरोना की दूसरी लहर के पहले 57 फीसदी थी वह 11 मई तक 9 फीसदी घटकर 48 फीसदी पर आ चुकी है।

Ormax Media का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता रेटिंग 50 फीसदी के नीचे गयी है।

एजेंसियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट का सबसे बड़ा कारण है उनका कोरोना काल में लोगों से दूर होना।

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हो रही है तथा स्वास्थय वयवस्था की लचर हालत के कारण भी लोगों में ज्यादा गुस्सा है।

Related posts

Leave a Comment