Journo Mirror
भारत

पत्रकार ने पूछा- AIMIM 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो क्या जीत जाएगी, असीम वकार बोले- राजभर, जयंत चौधरी, कृष्णा पटेल अकेले लड़ेंगी तो क्या जीत जाएंगी?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) हर मोर्चे पर मज़बूत नज़र आ रही हैं।

एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं. जिसके कारण ज्यादातर पार्टियां परेशान हैं।

पार्टियों की परेशानी को लेकर जब द वायर की पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने एआईएमआईएम के प्रवक्ता सैयद असीम वकार से सवाल किया तो उन्होंने जबर्दस्त जवाब दिया. जिसको सुनकर पत्रकार सोचने पर मजबूर हो गई।

पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने आसिम वकार से पूछा की अगर एआईएमआईएम 100 या 403 सीटों पर चुनाव लड़ भी ले तो क्या सिर्फ मुस्लिम वोटों से जीत जाएंगी।

जिसका जवाब देते हुए सैयद असीम वकार ने कहा कि “अगर ओम प्रकाश राजभर अकेले चुनाव लड़ जाएंगे तो क्या जीत जाएंगे?”

जिसका जवाब देते हुए पत्रकार ने कहा “हां मुश्किल हैं इसलिए वो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर रहे हैं।”

सैयद असीम वकार ने जवाब देते हुए आगे कहा “अगर जयंत चौधरी अकेले लड़ जाएंगे तो क्या जीत जाएंगे, केशव दत्त मौर्य अकेले लड़ जाते तो उनका क्या होते, कृष्णा पटेल अगर अकेले लड़ जाएंगी तो कितने पटेल हैं?, अगर निषाद अकेले लड़ जाएंगे तो क्या होगा।”

3 फ़ीसदी राजभर मुख्यमंत्री बनेंगे, 6 फ़ीसदी के निषाद मुख्यमंत्री बनेंगे पार्टी बनाएंगे, 5 फ़ीसदी जाट पार्टी बनाएंगे उप-मुख्यमंत्री बनेंगे, सीटें भी लेंगे, उनको दी भी जाती हैं, मौर्या 4 फ़ीसदी हैं उनको भी हिस्सेदारी दी जाएंगी, मुसलमान 20 फ़ीसदी हैं उनको क्या मिलता हैं?”

दुनिया में बहुत से देश ऐसे भी हैं जहां मुसलमान अल्पसंख्यक हैं उसके बावजूद भी हुकूमत में हैं. अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक कुछ नहीं होता हैं. अगर हम एकजुट होंगे तो दुनिया हमारे पीछे खड़ी होगी, और अगर बट गए तो पूरे देश में भी होगे तो भी कुछ नही कर सकते।

सैयद असीम वकार ने एक विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “आरफा खानम के सवाल आसिम वक़ार के जवाब. आरफा खानम ने कड़वा सवाल पुछा की अगर आप लोग 403 सीट लड़ भी जाये तो क्या आप जीत जायेंगे, आसिम वक़ार ने मुस्कुरा कर जो जवाब दिया वो सुनिए।

Related posts

Leave a Comment