Journo Mirror
India Politics

कांग्रेस नेता अली मेहदी की मेहनत लायी रंग, केजरीवाल ने डॉक्टर अनस के परिजनों को दिए 1 करोड़

कोरोना काल में न जाने कितने ही डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने दूसरों की जान बचाते बचाते अपनी जान गवां दी है। प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी तक ऐसे कोरोना योद्धाओं के जज़्बों की तारीफ कर रहे हैं। निश्चित रूप से ये लोग किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।

ऐसा ही एक फरिश्ता दिल्ली के डॉक्टर अनस कोरोना मरीजों की जान बचाते हुए अपनी जान गवां बैठे। 25 वर्षीय नौजवान डॉक्टर अनस दिल्ली के GTB अस्पताल में तैनात थे। दिन रात एक करके अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। न जाने कितने ही कोरोना मरीजों को उन्होंने ठीक करके घर भेजा था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि हज़ारों मरीजों को घर भेजने वाले खुद घर नहीं जा पाएंगे।

कोरोना संक्रमित होने के तुरंत बाद 10 मई को ही डॉक्टर अनस इस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हज़ारों लोगों की जान बचाने वाला ये कोरोना योद्धा खुद ज़िंदगी की जंग हार गया।

सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा डॉक्टर अनस को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही थी। साथ ही उनके परिवार को उचित मुआवज़े की भी मांग की जा रही थी।

कांग्रेस नेता एवं कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहदी लगातार डॉक्टर अनस के लिए आवाज़ उठा रहे थे। आज सुबह ही उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर अनस के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा नहीं दिया गया तो वे केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

अली मेहदी के ट्वीट से दिल्ली की केजरीवाल सरकार तुरंत हरकत में आगयी और दोपहर को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं डॉक्टर अनस के घर गए और उनके वालिद को 1 करोड़ का चेक सौंपा।

केजरीवाल ने डॉक्टर अनस का एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा,”कोरोना काल में दिन-रात मेहनत कर रहे स्वास्थ्य कर्मी ही हमारे हीरो हैं, डॉ.अनस मुजाहिद GTB अस्पताल में डॉक्टर थे। कोरोना मरीज़ों का इलाज करते हुए मात्र 26 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए
उनके परिवार का ख़्याल रखना हमारा फ़र्ज़ है, आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी।”

कांग्रेस नेता अली मेहदी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा डॉक्टर अनस के घर जा कर 1 करोड़ का चेक देने पर ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है ,”संघी केजरीवाल को मजबूर हो कर आज शहीद डॉक्टर अनस के घर जाना पड़ा और पैसे देने पड़े लेकिन हमारी एक माँग ही मानी है दूसरी भी मनवा के रहेंगे कि घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देनी है !
कोई एहसान नहीं करोगे यह उनका हक़ है”

डॉक्टर अनस के लिए आवाज़ उठाने के लिए और उनके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए लोग कांग्रेस नेता अली मेहदी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है,”अली मेहदी भाई की मेहनत रंग लेकर आई संघी केजरीवाल मजबूर होकर डॉक्टर अनस के परिवार को 1 करोड़ का चेक देकर गया शुक्रिया अली मेहदी भाई आपने हक की आवाज उठाई जमाना चाहे कुछ भी कहता रहे अली भाई आप इसे ही लोगो की आवाज उठाते रहे हो मुझे गर्व है में अली भाई की टीम का हिस्सा हूं।”

Related posts

Leave a Comment